मारपीट करके हत्या का प्रयास, जान बचाकर भागा

मारपीट करके हत्या का प्रयास, जान बचाकर भागा

इटारसी। केसला थाना अंतर्गत ग्राम कासदाखुर्द के पास रेल पटरी के समीप चार लोगों ने एक युवक के साथ मारपीट की, गालियां दीं और जान से मारने की धमकी देते हुए उसकी हत्या का प्रयास किया। किसी तरह युवक ने अपनी जान बचायी।
कासदाखुर्द निवासी युवक कपिल पिता रामभरोस बारस्कर 23 वर्ष ने केसला थाने में शिकायत दर्ज करायी है कि विशाल पिता दुर्गा परते व तीन अन्य ने उसके साथ रेल पटरी पहुआ के पेड़ के पास गालीगलौच करते हुए मारपीट की और जान से मारने की धमकी देते हुए हत्या का प्रयास किया। उसने किसी तरह से अपनी जान बचायी और थाने आकर शिकायत दर्ज करायी है।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!