सावधान! सेल्फी के चक्कर में खुद को खतरे में न डालें

सावधान! सेल्फी के चक्कर में खुद को खतरे में न डालें

इटारसी। इन दिनों औबेदुल्लागंज से बैतूल के मध्य बन रहे फोरलेन मार्ग पर बड़ी संख्या में युवक-युवतियां सेल्फी के प्रयास में और अन्य मकसद से जा रहे हैं। पुलिस ने ऐसे लोगों को सावधान किया है। टीआई रामस्नेही चौहान (TI Ramsnehi Chauhan) ने बताया कि बुदनी-बरखेड़ा के मध्य फोरलेन पर लूट की घटनाएं हुई हैं। पुलिस की एक टीम फोरलेन पर गश्त कर रही है। उन्होंने सेल्फी के लिए जाने वालों को इस मार्ग पर जाने से बचने का आग्रह किया है।
चौहान ने बताया कि बुदनी के आगे फोरलेन पर लूटपाट की कुछ घटनाएं हों गयी हैं। हमारे शहर के भी कुछ युवक-युवतियां फोरलेन पर सेल्फी के लिए जा रहे हैं। वहां असमाजिक तत्व सक्रिय हो सकते हैं और किसी भी प्रकार की वारदात को अंजाम दे सकते हैं। उन्होंने आग्रह किया है कि फोरलेन पर सेल्फी का लालच छोड़ें और खुद को सुरक्षित रखें।

 

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!