इटारसी। शनि जयंती 19 मई को है, और शनि के नाम पर अवैध उगाही करने वाले कतिपय लोग घर-घर जाकर अवैध वसूली करते और मंदिर में दान नहीं करके अपनी जेबें भरते हैं। ऐसे कुछ लोगों ने तो बाकायदा रसीद गड्डी भी छपवाकर रखी है।
प्राचीन शनि मंदिर पुरानी इटारसी की समिति ने श्रद्धालुओं से अनुरोध किया है कि ऐसे लोगों से सावधान रहें और यदि शनि जयंती पर चंदा देना है तो मंदिर आकर बाकायदा रसीद लेकर दान दें। समिति को ज्ञात हुआ है कि शनि देव जी के जन्मोत्सव पर होने वाले आयोजन एवं शहर में उनके नाम से अवैध चंदा वसूली हो रही है। शनिदेव मंदिर समिति एवं झूलन सेवा समिति इटारसी द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी 19 मई 2023, शुक्रवार को भगवान श्री शनि देव जी की जयंती उत्सव पुरानी इटारसी में मनाया जाएगा।
ज्ञात रहे कि पुरानी इटारसी प्राचीन शनि मंदिर शनि जयंती और होने वाले कार्यक्रम का हवाला देकर अनाधिकृत अवैध चंदा वसूली के लिए गैंग शहर एवं आसपास के क्षेत्रों से भोली-भाली जनता से मंदिर के नाम पर चंदा वसूली कर अपनी जेब भर रही है। इनका मंदिर पर होने वाले कार्यक्रम एवं मंदिर से कुछ लेना-देना नहीं है। समिति ने आम जनता से निवेदन किया है कि ऐसे जालसाज लोगों से सतर्क रहे। जो भी अपनी इच्छा से दान करना चाहता है, सहयोग करना चाहता है, वह मंदिर में आकर समिति में जिम्मेदार कार्यकर्ताओं को दान कर रसीद प्राप्त कर सकता है।