
सावधान! सार्वजनिक नशा करना पड़ सकता है महंगा
इटारसी। यदि आप नशा करने के शौकीन हैं और सार्वजनिक स्थान पर नशा करते हैं तो सावधान हो जाएं। पुलिस की नजरें आप पर पड़ी तो आपको महंगा पड़ सकता है। इन दिनों नशे के खिलाफ चलायी जा रही मुहिम में पुलिस नशे का कारोबार करने वालों पर तो प्रकरण पंजीबद्ध कर रही है, नशा करने वालों पर भी कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस ने इस तरह की कार्रवाई में भारत टाकीज के पास से पुनीत पिता दयाराम रैकवार 44 वर्ष को सार्वजनिक स्थान पर गांजा पीते पकड़कर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की है। कमला नेहरु स्कूल पानी की टंकी के पास से दिनेश पिता निरंजन पाल निवासी बैल बाजार बंगाली कालोनी को भी गांजा पीते पकड़कर कार्रवाई की है। इसी तरह से पुरानी नगर पालिका के पास से गोविन्द पिता शेरसिंह धुर्वे, निवासी मीठा कुआ पुरानी इटारसी को शराब पीते गिरफ्तार किया है। इसके खिलाफ आबकारी एक्ट की कार्रवाई की है।