अवैध शराब परिवहन में राजसात वाहनों की नीलामी

अवैध शराब परिवहन में राजसात वाहनों की नीलामी

नर्मदापुरम। आबकारी अधिनियम (Excise Act) 1915 की धारा (34)(2) के तहत जब्त राजसात 19 वाहनों की नीलामी की कार्यवाही आबकारी विभाग ने की।

कलेक्टर नीरज सिंह (Collector Neeraj Singh) द्वारा गठित समिति अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी डीके सिंह (DK Singh) की अध्यक्षता में सदस्य/सचिव अरविंद सागर (Arvind Sagar), जिला आबकारी अधिकारी, समिति के सदस्यों एवं उपस्थित टेंडरदाताओं के समक्ष कार्यालय अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी नर्मदापुरम (Narmadapuram) में कार्यवाही हुई।

राजसात 19 वाहनों में से 04 वाहनों हेतु निर्धारित कुल आफसेट प्राईज राशि रुपये 53000 रुपए के विरुद्ध राशि रुपये 60200 रुपए के ऑफर प्राप्त हुए हैं, जो निर्धारित ऑफसेट मूल्य से 13.58 प्रतिशत अधिक प्राप्त हुआ है। नीलामी से शेष रहे 15 वाहनों की पुन: नीलामी की कार्यवाही की जाएगी।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: