इटारसी। रंगों के त्योहार होली पर मालवीयगंज क्षेत्र के श्रीजी नगर कालोनी में पारिवारिक उत्सव समिति द्वारा बीते दिनों फाग उत्सव एवं देवी जागरण का आयोजन किया। समिति के सदस्य पं अमन द्विवेदी ने बताया कि कालोनी वासियों के सामूहिक सहयोग से तीसरे वर्ष में फाग उत्सव का आयोजन किया था।
संपूर्ण आयोजन लोकसभा चुनाव अंतर्गत जारी आदर्श आचार संहिता के नियमो के अंदर संपन्न हुआ। फाग उत्सव एवं देवी जागरण में नगर के प्रतिष्ठित मां के बेटे जागरण ग्रुप ने भजन एवं होली के गीत गाए। इस दौरान श्री कृष्ण, हनुमान जी एवं भगवान शंकर की मनमोहक झांकी भी सजाई गई।
तीनों देव झांकियों को श्रद्धालुओं ने खूब सराहा। श्री कृष्ण ने सभी धर्म प्रेमी जनता के साथ गुलाल खेलकर होली उत्सव मनाया। जागरण ग्रुप के आलोक शुक्ला एवं वीणा ठाकुर ने अपने सुंदर और आकर्षक गीतो से लोगो का मन मोह लिया, सभी श्रोता झूमकर खूब नाचे।