भूले-बिसरे गीत कार्यक्रम के लिए ऑडिशन 4 एवं 5 मार्च को

Post by: Aakash Katare

इटारसी। नर्मदांचल संगीत अकादमी के तत्वावधान में होने वाले भूले-बिसरे गीतों के कार्यक्रम के लिए ऑडिशन 4 एवं 5 मार्च को होंगे। ऑडिशन में पहले दिन बीस प्रतिभागियों का चयन जजों की पैनल करेगी और दूसरे दिन उन्हीं प्रतिभागियों में से दस का चयन किया जाएगा जो मुख्य कार्यक्रम में शामिल हो सकेंगे।

ऑडिशन के लिए आज परशुराम भवन में एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें ऑडिशन की रूपरेखा तैयार की गई। बैठक में कार्यक्रम संयोजक जितेन्द्र ओझा, अखिल दुबे ने बताया कि ऑडिशन में 5 से 70 वर्ष तक की आयु के प्रतिभागी शामिल हो सकते हैं। इनको सन् 1980 के पूर्व के गीत गाने होंगे।

प्रत्येक प्रतिभागी को ऑडिशन में दो गीत गाना है, जिनको बाद में बदला नहीं जा सकेगा। बैठक में संगीतकार शरद दीक्षित, योगेश संजू पुरकर, अनुराग दीवान, चंद्रेश मालवीय, पंकज गुप्ता, राकेश दुबे, रोहित नागे सहित संगठन के अन्य सदस्य भी मौजूद रहे।

अंतिम तिथि

ऑडिशन में शामिल होने के लिए 2 मार्च तक प्रतिभागियों को रजिस्ट्रेशन फार्म जमा करना होगा, इसके बाद होने वाले रजिस्ट्रेशन में प्रतिभागी को अपना म्युजिक ट्रैक स्वयं ही लाना होगा। गीत एक ही बार में गाना होगा।

एक बार में एक ही प्रतिभागी को ऑडिशन के लिए जजों के समक्ष पहुंचना होगा, रजिस्ट्रेशन फार्म में फिल्म का गीत और सन् भी दर्ज करना होगा। प्रतिभागियों का ऑडिशन कराओके ट्रैक पर होगा जबकि मुख्य कार्यक्रम लाइव आर्केस्ट्रा पर होगा। ऑडिशन में प्रतिभागी को एक मुखड़ा, एक अंतरा ही गाना है।

इन स्थानों पर मिल/जमा होंगे फार्म

  • इको पाइंट, मुख्य मार्ग देशबंधुपुरा
  • एसएसपी स्टुडियो, एलआईजी 171 न्यास कालोनी
  • एंजल्स म्युजिक जयस्तंभ चौक इटारसी

Leave a Comment

error: Content is protected !!