इटारसी । लाइफ केयर इवेंट्स द्वारा आयोजित सिंगिंग एंड डांसिंग टैलेंट शो “आपका स्टार- 2021” का होशंगाबाद-इटारसी ऑडिशन रविवार को इटारसी के ईश्वर सभागृह में हुआ जिसमें बड़ी संख्या में सिंगिंग एवं डांसिंग प्रतिभागियों ने भाग लिया एवं अपने टैलेंट का प्रदर्शन किया।
जूनियर एवं सीनियर ग्रुप से प्रतिभागियों का चयन भोपाल में होने वाले मेगा ऑडिशन के लिए किया है। कार्यक्रम प्रातः 11 बजे शुरू हुआ एवं 3 बजे ऑडिशन समाप्त कर दिया गया। सेमीफाइनल और फिर कार्यक्रम का ग्रैंड फिनाले होगा। जजेस पैनल में भोपाल से गायक विनय श्रीवास्तव, डांसर अक्की सिंग एवं लाइफ केयर इवेंट्स के नितेश मेहरा शामिल हुए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अधिवक्ता, मध्य प्रदेश तैलिक साहू महासभा के अध्यक्ष एवं समाजसेवी रमेश के.साहू उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जोगिंदर सिंह भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष ने की। कार्यक्रम जिला संयोजक मनीष जयसवाल ने बताया कि “आपका स्टार” उभरते हुए कलाकारों के लिए एक अच्छा मंच है। कार्यक्रम में ऑडिशन देने के लिए संगीत और डांस के प्रतिभागियों ने काफी उत्साह दिखाया यही कार्यक्रम की सफलता है।