आटो वाले करते हैं दादागिरी, व्यापारी पहुंचे एसडीएम के पास

आटो वाले करते हैं दादागिरी, व्यापारी पहुंचे एसडीएम के पास

इटारसी। बाजार क्षेत्र के दुकानदारों ने आटो वालों की दादागिरी के खिलाफ एसडीएम कार्यालय में अपनी गुहार लगाकर शिकायत की है कि आटो वाले दादागिरी करते और गाली गलौच कर धमकी देते हैं। एसडीएम एमएस रघुवंशी (SDM MS Raghuvanshi) से दुकानदारों ने कहा कि इन्होंने रेलवे स्टेशन रोड पर अस्थायी स्टैंड बना लिया है और महिलाओं को भी परेशान करते हैं। दुकानदारों का कहना है कि ये खड़े होकर आपस में गाली गलौच करते हैं जिससे उनकी दुकान पर ग्राहक नहीं आते हैं।
दुकानदारों ने कहा कि उन्होंने जब भी इनको दुकान के सामने से हटने को कहा, ये गाली गलौच करते हुए दादागिरी करते हैं, कई तो जान से मारने की धमकी भी देते हैं। कई के पास न तो परमिट है और ना ही लायसेंस। कई के तो बीमा भी नहीं है। कुछ आपराधिक प्रवृत्ति के भी हैं। इनकी पूर्व में भी कई बार शिकायत की जा चुकी है। लेकिन, कोई कार्रवाई नहीं होती है। इनकी इस हरकत से कई बार आवागमन भी प्रभावित होता है और दुकानदारों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। दुकानदारों ने एसडीएम से निवेदन किया है कि आटो चालकों के इस आतंक से मुक्ति दिलायी जाए।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!