वन्य-प्राणियों के अंगों के संबंध में फैली भ्रांतियों से बचें – सिंह

Post by: Poonam Soni

भोपाल। स्टेट टाइगर फोर्स (State tiger force) द्वारा पिछले दिवस 16 आरोपियों को मृत 4 तेंदुओं की खाल और 25 किलो पेंगोलिन स्केल के साथ गिरफ्तार किया गया है। इन आरोपियों से पूछताछ में पता चला है कि वे वन्य-प्राणियों के अंगों को तंत्र-मंत्र और जादू-टोना का झाँसा देकर बेचा करते थे। मुख्य वन्य-प्राणी संरक्षक आलोक कुमार सिंह (Wildlife Conservator Alok Kumar Singh) ने अपील की है कि वन्य-प्राणियों के अवयवों के संबंध में फैलाई जा रही भ्राँतियों और अंधविश्वास से दूर रहें। इससे निरीह और दुर्लभ वन्य-प्राणियों के शिकार पर सख्ती से रोक लगाई जा सकेगी। वन्य-प्राणियों के मामले में इस तरह के कारोबार में लिप्त आरोपियों को 7 साल तक की कठोर सजा का कानूनी प्रावधान है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!