अवध पांडेय सर्व ब्राह्मण समाज के वरिष्ठ महामंत्री और सिवनी मालवा के प्रभारी नियुक्त

Post by: Rohit Nage

Awadh Pandey appointed as Senior General Secretary of Sarva Brahmin Samaj and in-charge of Seoni Malwa.
Bachpan AHPS Itarsi

इटारसी। सर्व ब्राह्मण समाज के जिलाध्यक्ष जितेन्द्र ओझा ने समाज के सदस्य और समाजसेवी अवध पांडेय को सर्व ब्राह्मण समाज का जिला वरिष्ठ महामंत्री के पद पर मनोनीत किया है। इसके साथ ही उनको सिवनी मालवा तहसील का प्रभारी भी नियुक्त किया है।

श्री ओझा ने कहा कि श्री पांडेय की नियुक्ति से समाज के कार्यों को और अधिक गति मिलेगी। वे उनकी कार्यकुशलता से ब्राह्मण समाज को एकता और संगठित होने के लिए प्रेरित करेंगे। श्री पांडेय की इस नियुक्ति पर उनके मित्रों और शुभचिंतकों ने उनको बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।

error: Content is protected !!