समर्थन मूल्य पर धान खरीद का इंतजार

समर्थन मूल्य पर धान खरीद का इंतजार

– तहसील में एक ही समिति करेगी धान की खरीद

– धान बेचने 9 सौ किसानों ने कराया है पंजीयन

इटारसी। खरीफ की फसल धान की समर्थन मूल्य (support price) पर खरीदी के लिए पंजीयन 15 सितम्बर से किया जा रहा है। इटारसी तहसील में एकमात्र सेवा सहकारी समिति (Service cooperative society) सोनतलाई रैसलपुर कृषि उपज उपमंडी (Agricultural Produce Sub-Division) में खरीदी करेगी। सोसायटी के माध्यम से अब तक करीब 70 हजार क्विंटल उपज के पंजीयन करीब 9 सौ किसानों ने करा लिए हैं। इसके अलावा किसानों ने मोबाइल और कियोस्क के माध्यम से भी पंजीयन कराए हैं, जिनकी संख्या की जानकारी समितियों को नहीं है।

गौरतलब है कि किसानों को उनकी उपज का अधिकतम लाभ देने के लिये शासन द्वारा घोषित समर्थन मूल्य पर खरीदी की जाती है। किसानों ने एमपी किसान एप, कॉमन सर्विस सेंटर, लोकसेवा केंद्र, ई-उपार्जन पंजीयन एप व समिति स्तर पर स्थापित केंद्र पर पंजीयन कराए हैं। खरीद के लिए अधिकृत सेवा सहकारी समिति सोनतलाई के प्रबंधक राजीव दीवान (Manager Rajiv Dewan) ने बताया कि अभी समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की तिथि नहीं मिली है। समिति की खरीद कार्य के लिए तैयारी लगभग हो चुकी है। डेट मिलने पर खरीद प्रारंभ की जाएगी। समिति के माध्यम से पंजीयन कार्य के विषय में श्री दीवान ने बताया कि उनकी समिति के माध्यम से 495 किसानों ने पंजीयन कराया है जबकि इटारसी सोसायटी में 381 पंजीयन हुए हैं। किसानों ने मोबाइल एप के माध्यम से भी पंजीयन कराये हैं।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!