स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 (Clean Survey 2020) के अंतर्गत स्थानीय स्तर पर पुरस्कार और सम्मान समारोह
इटारसी। स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 (Swachh Survekshan 2020) के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वालों का सम्मान समारोह यहां कवि भवानीप्रसाद मिश्र आडिटोरियम (Kavi Bhawaniprasad Mishra Auditorium) में विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा (MLA Dr. Sitasaran Sharma) के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया। इस अवसर पर राज्य स्तरीय सम्मान समारोह (State level honor ceremony) एवं स्वच्छता संवाद कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी एलईडी (LED) के माध्यम से दिखाया गया। इस अवसर पर विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा, भाजपा नेता जगदीश मालवीय, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे, राकेश जाधव, होशंगाबाद नगर भाजपा मंडल अध्यक्ष सागर शिवहरे, भाजपा युवा नेता पार्थ राजपूत, मुख्य नगर पालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटेल, सहायक इंजीनियर मीनाक्षी चौधरी, स्वच्छता निरीक्षक आरके तिवारी, कमलकांत, जगदीश पटेल, अनिल शुक्ला सहित अनेक अधिकारी, कर्मचारी सहित गणमान्य नागरिक मौजूद थे।
अगले वर्ष हम भी भोपाल में रहें
विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि जिस तरह से इस सर्वेक्षण में हमारी नगर पालिका की टीम मेहनत कर रही है, उम्मीद करते हैं कि अगले वर्ष होने वाले सम्मान समारोह में हमारी नगर पालिका की टीम भी भोपाल में पुरस्कार लेने के लिए आमंत्रित होगी। उन्होंने स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 के लिए मेहनत करने वाले नगर पालिका के सभी अधिकारी और कर्मचारियों को बधाई दी और शहर को स्वच्छ बनाने के लिए किये जा रहे प्रयासों के लिए धन्यवाद दिया।
इनको किया सम्मानित
– कबाड़ से जुगाड़ के अंतर्गत रेलवे से 2009 में सीनियर सेक्शन इंजीनियर पद से सेवानिवृत उमेश दुगाया (Retired Umesh Dugaya) को सम्मानित किया जिन्होंने रिटायरमेंट के बाद से ही अपने समय का सदुपयोग करते हुए घर से निकलने वाली बिना यूज की वस्तुओं से कुछ न कुछ बेहतर बनाने हेतु प्रयास किया। इससे इनका शौक भी पूरा हो रहा है और कबाड़ को बाहर भी नहीं फैकना पड़ रहा है। उन्होंने अपने गमले, फूलदान, पक्षियों के लिए घौसले, पानी, खाने के लिए बाक्स के साथ ही बहुत सारी चीजें बनायी हैं।
– शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ.रवीन्द्र गुप्ता, जो किचन से निकले हुए गीले कचरे से जैविक खाद घर पर ही बनाते हैं और विगत छह वर्षों से लोगों को इसके लिए जागरुक भी कर रहे हैं कि वे भी घर का कचरा बाहर न फैककर खाद बनाये और स्वच्छता में योगदान दें।
– इसी तरह से तिरुपति नगर में रहने वाले व्यावसायी विकास पटवा ने वेस्टेज चीजों से कई बेहतरीन चीजें बनायी हैं। उन्होंने कुछ चीजें आज मंच पर विधायक और अन्य अतिथियों को भी भेंट की हैं। दिनभर के व्यवसाय में व्यस्त रहने के बावजूद कुछ न कुछ बनाने की धुन रहती है।
– प्रायवेट स्कूल की शिक्षिका रीना दुबे के मन में भी शुरु से ही आर्ट और क्राफ्ट में होने के कारण कुछ न कुछ नया बनाने का जुनून रहा है जिससे वे घर से बाहर निकाले जाने वाले मटेरियल से बहुत ही खूबसूरत गिफ्ट और डेकोरेशन की चीजें बनाकर दूसरों को गिफ्ट देती हें।
– सुभाष ढाक, विगत कई वर्षों से पड़े हुए कचरे के बड़े ढेर को गार्डन के रूप में परिर्तित किया है। स्वच्छता जागरुकता के लिए स्वसहायता समूहों की अमीना बी, मंगला मंजारिया, मुमताज बी, नगर पालिका के स्वच्छता विभाग से कमलकांत, जगदीश पटेल सहित लगभग आधा सैंकड़ा कर्मचारियों को भी स्मृति चिह्न और प्रशस्ति पत्र देकर विधायक डॉ. शर्मा सहित अन्य सभी अतिथियों ने सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन राकेश जाधव ने और आभार प्रदर्शन सीएमओ श्रीमती हेमेश्वरी पटले ने किया।