नर्मदापुरम। भारतीय मौसम विभाग की 150 वी वर्षगांठ के अवसर पर मौसम विभाग नर्मदापुरम में एक समारोह का आयोजन कर चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित कराई गई। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उद्बोधन भी सुनाया।
प्रधानमंत्री ने मौसम मिशन का शुभारंभ किया। सभी ने इसका सीधा प्रसारण एलसीडी के माध्यम से देखा। इस दौरान आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार प्रदान किसे। सभी छात्र-छात्राओं को मौसम विभाग नर्मदापुरम में लगे उपकरणों की जानकरी दी गयी।