बड़ी पहाडिय़ा के विस्थापितों को डोंगरवाड़ा में जमीन का निरीक्षण किया

Post by: Rohit Nage

Updated on:

Awareness program held in government school Pathrota under HIV awareness campaign

नर्मदापुरम। लंबे समय से चल ही आ रही बड़ी पहाडिय़ा के विस्थापितों और नगर के मीट मार्केट वाली समस्या का अब जल्द समाधान हो जाएगा। बड़ी पहाडिय़ा के विस्थापितों के लिए सोमवार को डोंगरवाड़ा में जमीन का तो वहीं मीट मार्केट के लिए नगर की गैरिज लाइन के पास स्थित जमीन का निरीक्षण किया गया। जहां विस्थापितों के लिए मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था की जाएगी।

डोंगरवाड़ा में निरीक्षण के दौरान विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा, एसडीएम नीता कोरी, जनपद अध्यक्ष भूपेंद्र चौकसे, विधायक प्रतिनिधि महेंद्र यादव, डोंगरवाड़ा के सरपंच माखन कीर, मुख्य नगरपालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले सहित नायब तहसीलदार, आरआई, पटवारी उपस्थित रहे।

विधायक प्रतिनिधि श्री यादव ने बताया कि इस दौरान जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने बड़ी पहाडिय़ा के विस्थापितों से चर्चा की तथा उनका समाधान किया गया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!