एचआईव्ही जागरुकता अभियान अंतर्गत शासकीय स्कूल पथरोटा में हुआ जागरुकता कार्यक्रम

Post by: Rohit Nage

Awareness program held in government school Pathrota under HIV awareness campaign

इटारसी। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पथरौटा में सघन एचआईव्ही जागरूकता अभियान के अंतर्गत कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें छात्र-छात्राओं एवं शिक्षक और ग्रामीण लोग शामिल हुए। एचआईवी कैसे फैलता है, इसके बारे में चार कारण बताए, साथ ही ओएसटी एवं सिफालिस की जानकारी प्रदान की गई।

इस दौरान आईईसी मटेरियल वितरित किया और अधिक जानकारी हेतु 1097 हेल्प लाइन नंबर बताया गया। कार्यक्रम में चिकित्सालय के आईसीटीसी विभाग से गणेश उपरारिया ने एचआईवी एवं सिफलिस के बारे में बताया। ओएसटी विभाग से प्रियंका दुबे ने आईडी यूजर की जानकारी प्रदान की। प्रज्ञा सोशल आर्गेनाइजेशन से प्रोग्राम मैनेजर मोहित भल्लवी ने एआरटी के बारे में बताया। आभार देविका पाठक ने व्यक्त किया। कार्यक्रम में आईईसी मटेरियल टीआईके ओआरडब्लू साक्षी मेहरा एवं नीरज साहू ने वितरित किया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!