इटारसी। इन दिनों देश में स्वच्छता अभियान के अंतर्गत कार्यक्रमों का आयोजन चल रहा है। लगभग सभी सरकारी विभागों के अलावा निजी कार्यालयों और स्कूलों में भी स्वच्छता अभियान अंतर्गत कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं।
सरकारी स्कूलों के बच्चे भी लोगों को रैली व अन्य माध्यमों से जागरुक करने का काम कर रहे हैं। इसी के अंतर्गत शासकीय एकीकृत हाई स्कूल ताकू में स्वच्छता पर जागरुका रैली निकाली गई। रैली में शामिल बच्चों ने स्वच्छता पर नारे लगाए। संस्था के प्राचार्य ने स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत पर संबोधित किया।
रैली का संचालन अनुराग तिवारी एवं उमेश कंथेले ने किया। रैली में संस्था प्राचार्य जेएल चौरे, डॉक्टर सुनंदा नागले, जयराम सिंह, प्रमोद राय, श्रीमती अनुपमा तिवारी, श्रीमती गायत्री, कुमारी रीना, श्रीमती कीर्ति मिश्रा समस्त शिक्षक शामिल हुए।