होशंगाबाद। जिले के पूर्व में चयनित 183 दिव्यांगजनो को सहायक उपकरण प्रदाय करने के लिए शिविर का आयोजन 27 एवं 28 नवम्बर को जिला विकलांग एवं पुर्नवास केन्द्र होशंगाबाद में प्रात: 11 बजे से 1.30 बजे तक एवं दोपहर 3 बजे से शाम 5.30 बजे तक होगा। उप संचालक सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण प्रमिला वाईकर ने बताया है कि 27 नवम्बर को जनपद पंचायत बनखेड़ी एवं पिपरिया, नगर पंचायत बनखेड़ी एवं नगर पालिका पिपरिया तथा साडा केंट पचमढ़ी क्षेत्र के दिव्यांगजनो के लिए शिविर प्रात: 11 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक तथा जनपद पंचायत सोहागपुर एवं बाबई, नगर पंचायत सोहागपुर एवं बाबई क्षेत्र के दिव्यांगजनो के लिए शिविर अपरान्ह 3 बजे से सांयकाल 5.30 बजे तक आयोजित होगा। इसी तरह से 28 नवम्बर को जनपद पंचायत सिवनीमालवा एवं केसला, नगर पालिका सिवनीमालवा क्षेत्र के दिव्यांगजनो के लिए शिविर प्रात: 11 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक तथा जनपद पंचायत होशंगाबाद एवं नगर पालिका इटारसी एवं होशंगाबाद क्षेत्र के दिव्यांगजनो के लिए शिविर अपरान्ह 3 बजे से सांयकाल 5.30 बजे तक आयोजित होगा ।
उप संचालक ने बताया है कि उक्त शिविरों का आयोजन भारत प्रतिभूति कागज मुद्रण (India securities paper printing) तथा मुद्रा निर्माण निगम की सामाजिक निगमित दायित्व (सीएसआर) अंतर्गत किया जा रहा है। उन्होंने समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, मुख्य नगर पालिका अधिकारी, नगर पंचायत एवं साडा केंट पचमढ़ी को निर्देशित किया है कि वे अपने-अपने क्षेत्रांतर्गत चयनित हितग्राहियों को जिला विकलांग पुर्नवास केन्द्र होशंगाबाद में निर्धारित दिनांक एवं निर्धारित समय पर भिजवाने की व्यवस्था सुनिश्चित करें। साथ ही कोविड 19 से सुरक्षा हेतु आवश्यक सावधानियों का पालन किया जाए।