इटारसी। अंजुमन नूरुल ए इस्लाम कमेटी के अध्यक्ष निसार अहमद सिद्दीकी के निधन के पश्चात कमेटी ने रिक्त पद को भर दिया है। निर्वाचन में उपाध्यक्ष अयूब खान को कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया है। अयूब खान एमए पास हैं एवं एमफिल भी किया है।
अयूब खान इसी स्कूल में 3 साल तक प्राचार्य भी रहे। मृदुभाषी मिलनसार अयूब खान अंजुमन नूरुल ए इस्लाम कमेटी के सक्रिय कार्यकर्ता हैं। समिति की बैठक में उन्हें सर्वसम्मति से अध्यक्ष निर्वाचित किया गया। अपनी नई कार्यकारिणी का गठन वे जल्दी ही करेंगे।