आयुष विभाग ने लगाया आयुर्वेद चिकित्सा शिविर

सिवनी मालवा। आयुष विभाग नर्मदापुरम (Ayush Department Narmadapuram) द्वारा जिला आयुष अधिकारी डॉ प्रदीप कटियार (District Ayush Officer Dr. Pradeep Katiyar) के निर्देशानुसार ग्राम पगढाल में निशुल्क आयुष शिविर का आयोजन किया जिसमें डॉ. विमला गढ़वाल ने लगभग 68 रोगियों का आयुर्वेद पद्धति से उपचार कर निशुल्क औषधि वितरित की।
शिविर में आए हुए सभी हितग्राहियों का ब्लड प्रेशर चेक किया गया। आयुष रोग प्रतिरोधक औषधि त्रिकटु चूर्ण, आयुष 64 टेबलेट, संशमणीवटी, आर्सेनिक एल्बम 30 सभी हितग्राहियों को दी गई।
शिविर में डॉ. विमला गढ़वाल आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी, श्रीमती श्रीमती रेखा गौर, गुरुशरण मालवीय, अनुराधा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
CATEGORIES Seoni Malwa News