नर्मदापुरम। आयुष मंत्रालय भारत सरकार द्वारा 11 वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के कार्यक्रम हेतु निर्धारित थीम ‘एक पृथ्वी एक स्वास्थ्य के लिए योग’ ( Yoga for one Earth one Health) का आयोजन ‘योग पार्क’ गतिविधि के अंतर्गत पूर्व योगाभ्यास कार्यक्रम आज 16 जून 2025 को नेहरू पार्क, नर्मदापुरम में प्रात: 7 बजे से 8 बजे तक आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के लिए निर्धारित प्रोटोकॉल अनुसार सभी योग मुद्राओं, आसनों का योगाभ्यास योगा ट्रेनर एवं योग प्रशिक्षक नरेंद्र गौर, कमलेश गौर, रघुवीर सिंह राजपूत, मुकेश मालवीय, नंदकिशोर रघुवंशी, जयंत रावत, पवन रैकवार, शिक्षा नागर, मेघा कौशिक, प्राची यादव, वर्षा यादव ने कराया। यह आयोजन जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में आयुष विभाग नर्मदापुरम ने किया।
जिला आयुष अधिकारी डॉ.विमला गढ़वाल के निर्देशानुसार अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का पूर्वाभ्यास डॉ.एसआर करोंजिया कार्यक्रम नोडल अधिकारी के नेतृत्व में डॉ. अक्षय जैन, डॉ.अशोक पुष्कर, डॉ.सविता पुष्कर, डॉ.ललिता उइके एवं आयुर्वेद चिकित्सालय व आयुष विंग के समस्त स्टाफ शामिल हुए। इस योगभ्यास कार्यक्रम में कई सामाजिक कार्यकर्ताओं व आमजनों सहित कुल 107 लोगों ने योगाभ्यास कर सफल बनाया।