हरदा। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत राम कुमार शर्मा (Zilla Panchayat Ram Kumar Sharma) ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य शासन द्वारा 10 जुलाई 2021 को राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत (National Lok Adalat) के अंतर्गत 1 जुलाई 2021 से 10 जुलाई 2021 तक आयुष्मान अभियान (Ayushman Abhiyan) आयोजित किये जाने का निर्णय लिया गया है। अभियान अंतर्गत जिले की ग्राम सभाओं में नि:शुल्क आयुष्मान कार्ड का निर्माण किया जाना सुनिश्चित किया जायेगा। आयुष्मान अभियान का आयोजन जिला स्तर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सहयोग से स्थानीय कार्यकर्ताओं जैसे पंचायत सचिव, ग्राम रोजगार सहायक, पैरालीगल वॉलेंटियर्स, बीईए सेक्टर सुपरवाईजर, एएनएम, बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कार्यकर्ता एवं आशा कार्यकर्ता की सक्रिय भागीदारी से पंचायत स्तर तक आयोजित किया जाना है। अभियान के दौरान समस्त कॉमन सर्विस सेंटर लोक सेवा केन्द्र एवं ग्राम रोजगार सहायक पात्र हितग्राहियों का नि:शुल्क आयुष्मान कार्ड बनायेंगे।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी शर्मा ने जिले के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायतों को निर्देशित किया है कि ग्राम पंचायत स्तर पर विभिन्न मैदानी अधिकारी एवं कर्मचारियों के माध्यम से भी प्रचार-प्रसार किया जाये। आईईसी गतिविधियों हेतु डमी प्रारूप (ऑडियो, वीडियो, बैनर, पम्पलेट इत्यादि) स्टेट हेल्थ एजेन्सी आयुष्मान भारत ””””निरामय”””” द्वारा उपलब्ध कराई जायेगी। निर्धारित दिनांकों में शिविर का आयोजन कर अधिक से अधिक हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनाये जाए। शिविर के आयोजन के दौरान भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाये। खण्ड स्तर पर मॉनिटरिंग मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत द्वारा की जायेगी। उक्त कार्य में एसडीएम, बीएमो एवं इनके अधीन कार्यरत विभाग के सभी कर्मचारी आवश्यकतानुसार सहयोग करेंगे।