प्रतापपुरा मालवीयगंज में लगा आयुष्मान कार्ड बनाने शिविर

Rohit Nage

इटारसी। आयुष्मान कार्ड (Ayushman card) बनाने आज वार्ड 16 मालवीयगंज (Malviyaganj) में शिविर लगाया गया। शिविर में हितग्राहीमूलक योजनाओं के विषय में जानकारी दी गई।
इस अवसर पर शिविर में आयी समस्त समस्याओं का निराकरण भी किया। शिविर में आशा कार्यकर्ता रीता तिवारी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता उषा जयबार, बबीता सराठे, नगर पालिका कर्मचारी (Municipality employee) विनोद पगारे, प्रशांत दुबे, लता मनोठे, घनेश्वर पुरी गोस्वामी, शिवांश चिमानिया आदि की अहम भूमिका रही।

Leave a Comment

error: Content is protected !!