नगरपालिका द्वारा घर घर जाकर बनाए जा रहे आयुष्मान कार्ड

Post by: Rohit Nage

Ayushman cards are being made door to door by the municipality
  • – कार्य की प्रगति के लिए बनाया कंट्रोल रूम

नर्मदापुरम। कलेक्टर सोनिया मीना के निर्देश पर नगरपालिका आपके द्वार अभियान के माध्यम से 70 वर्ष की आयु पार कर चुके लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं। कार्य को गति देने और मुख्य नगरपालिका अधिकारी द्वारा नपा में कंट्रोल रूम बनाकर कार्य की प्रतिदिन समीक्षा की जा रही है। नगरपालिका के एआरआई, कम्प्यूटर आपरेटर कार्ड बनाने के लिए घर-घर जा रहे हैं।

3500 से अधिक बनाए जा चुके हैं कार्ड

मुख्य नगरपालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले ने बताया कि नपा की टीम द्वारा विगत 15 दिनों में 70 वर्ष की आयु पार कर चुके लोगों के घर घर जाकर 3500 से अधिक आयुष्मान कार्ड बना दिए गए हैं। इस कार्य में वार्ड पार्षद सहित आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की मदद ली जा रही है। नगरपालिका का प्रयास है कि 70 पार कर चुके सभी लोगों के जल्द से जल्द आयुष्मान कार्ड बनाए जा सकें।

प्रतिदिन की जा रही है समीक्षा

मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्रीमती पटले द्वारा आयुष्मान कार्ड की प्रगति की जानकारी के लिए प्रतिदिन समीक्षा की जा रही है। रविवार को सहायक राजस्व अधिकारी और उनकी टीम की बैठक लेकर आयुष्मान कार्ड बनाने की गति तेज करने के सख्त निर्देश दिए गए हैं।

कंट्रोल रूम से कार्य पर नजर

सीएमओ श्रीमती पटले द्वारा आयुष्मान कार्ड बनाने की लगाई टीम की मानिटरिंग करने के लिए कंट्रोल रूम बनाया गया है। जहां नपा के अधिकारी और कर्मचारियों से हर घंटे बनाए जा रहे कार्डों की जानकारी ली जा रही है। कंट्रोल रूम में कम्प्यूटर आपरेटर मयंक चौबे, जयंत यादव सहित सभी अधिकारी कर्मचारी इस कार्य में जुटे हुए हैं।

अपने परिजनों के आयुष्मान कार्ड अवश्य बनवाएं

नपाध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव द्वारा नगर के नागरिकों से आग्रह किया है कि भारत की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना आयुष्मान भारत का लाभ लें। 70 वर्ष की आयु पार कर चुके लोगों के आयुष्मान कार्ड अवश्य बनवाएं। इस कार्य के लिए नपा द्वारा टीम बनाई गई है जो घर-घर जाकर आयुष्मान कार्ड बना रही है, शिविर भी लगाए गए हैं।

error: Content is protected !!