इटारसी। मां नर्मदा महाविद्यालय, मेहरागांव इटारसी द्वारा बीएड एवं डीएलएड छात्र-छात्राओं को पशु आहार संयंत्र कीरतपुर का भ्रमण कराया गया। यहां पर प्रबंधक डा. सुनील चौधरी ने पशु आहार के उत्पादन से लेकर उपयोग तक की समस्त जानकारी छात्र छात्राओं को दी एवं पशुपालकों में इसका प्रचार प्रसार करने को कहा।
इसी के अंतर्गत नेशनल कामधेनु ब्रीडिंग सेंटर का भी भ्रमण कराया गया। विभिन्न प्रकार के गाय, भैंस एवं बकरियों के बारे में जानकारी दी गई एवं उनके संरक्षण, आहार, प्रजनन, रोग एवं उपचार की जानकारी वहां के डॉक्टर अहिरवार ने दी। इस भ्रमण कार्यक्रम का नेतृत्व सहायक प्राध्यापक राखी झाझोट, शहनाज नजमी एवं सोनल जैन ने किया।