श्याम प्रेमी द्वारा बाबा खाटू श्याम की पदयात्रा शुरू

Post by: Rohit Nage

Baba Khatu Shyam's Padyatra started by Shyam Premi
Bachpan AHPS Itarsi

सिवनी मालवा। श्याम प्रेमियों द्वारा बाबा खाटू श्याम के लिए पदयात्रा संकट मोचन हनुमान मंदिर फेल मोहल्ले से शुभारंभ हुआ जिसमें 11 श्याम प्रेमियों द्वारा खाटू श्याम के लिए यात्रा शुरू की गई। यह पद यात्रा लगभग 900 किलोमीटर की होगी। खाटू श्याम के पदयात्रा में श्याम प्रेमियों की संख्या पहले पांच हुआ करती थी लेकिन इस बार बढ़कर 11 हो गयी।

पदयात्रा करने वाले श्याम प्रेमियों में श्याम अग्रवाल, हेमंत पालीवाल, रोहित भिलाला, आकाश भिलाला, विवेक राव, हर्ष राजपूत, हनी बिल्ले, विनोद रघुवंशी, अमित पालीवाल, संदीप केवट थे। पदयात्रा में डीजे, ढोल बाजे के साथ श्याम प्रेमियों द्वारा नृत्य करते हुए बाबा श्याम की जयकारे के नारे लगाए गए, रास्ते में आतिशबाजी की गई। श्याम प्रेमी सचिन महेश्वरी के निवास पर यात्रा का स्वागत किया।

सर्वप्रथम श्याम बाबा की आरती की गई, सभी श्याम प्रेमी पद यात्रियों को तिलक लगाकर श्याम बाबा का दुपट्टा पहनाया गया। पदयात्रा शिवपुर मार्ग से होते हुए खाटू श्याम के लिए रवाना की गई। पदयात्रा में सचिन महेश्वरी, हर्ष महेश्वरी, राजा तिवारी, विनीत राठी, श्रीकांत अग्रवाल, रितेश मालवीय, संदीप बाथव, मुकेश अग्रवाल, दिलीप अग्रवाल, दीपक सोनी, मोहन अग्रवाल, सोनू अग्रवाल, बलराम रघुवंशी, दीपक राठी, पंकज गेदर सहित सैकड़ों की संख्या में श्याम प्रेमियों ने पद यात्रियों को विदाई दी।

error: Content is protected !!