बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को श्रृद्धांजलि अर्पित कर उनके विचारों को बताया

बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को श्रृद्धांजलि अर्पित कर उनके विचारों को बताया

इटारसी। भारतीय संविधान के शिल्पकार भारतरत्न डॉ बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर (Dr. Baba Saheb Bhimrao Ambedkar) के परिनिर्वाण दिवस पर समस्त बौद्ध उपासक एवं उपासिका द्वारा श्रृद्धांजलि अर्पित की गई। समिति अध्यक्ष रामदास निकम (Committee President Ramdas Nikam) ने बताया कि अखिल भारतीय बौद्ध महासभा एवं रमाबाई महिला मंडल के संयुक्त तत्वाधान में नया यार्ड स्थित प्रज्ञा बौद्ध विहार के अंबेडकर भवन में आयोजन किया। बौद्ध उपासिका श्वेत वस्त्र धारण कर श्रृद्धांजलि देने पहुंचे। इस अवसर पर नन्हे मुन्ने बच्चों ने बाबा साहब के जीवन से जुडी महत्वपूर्ण बातों को अपने शब्दों में व्यक्त की। इस अवसर पर हीरालाल नागदेवे, अंकुश घोड़ेश्वर, अशोक इंगले, विजय राव नाईक, रमेश डोंगरे, गनु तायडे, संगीता रामटेके, समिति अध्यक्ष रामदास निकम, सचिव बब्बन साठे एवं कोषाध्यक्ष गन्नू तायडे उपाध्यक्ष आतिश बोरकर, सदस्य राजेश निकम, कृष्णा साठे, नितिन पाइकराव, विवेक ढिवरे, प्रियंका जावड़े, करुणा ढिवरे, पिंकी बोरकर, रीना डोईफोड़े तथा बड़ी संख्या में बौद्ध उपासक उपासिका एवं अंबेडकर अनुयाई उपस्थित थे। मंच का संचालन एवं आभार प्रहलाद निकम जी द्वारा किया गया।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!