सिवनी मालवा। श्री श्याम परिवार द्वारा फाग उत्सव के उपलक्ष में बाबा श्याम की निशान यात्रा निकली गई। यह यात्रा राधावल्लभ मंदिर से होते हुए सीताराम मंदिर, कल्लू चौक, रेवा कामपलेक्स, नर्मदा मंदिर चौक, सराफा बाजार, गांधी चौक, जय स्तंभ चौक, पत्थर पुल, बेथल स्कूल, एचडीएफसी बैंक, आइसीआइसीआइ बैंक, नर्मदा मशीनरी, आरबीएल बैंक, मध्य प्रदेश क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक होते हुए देवांश गार्डन पहुंची।
श्याम निशान यात्रा का जगह-जगह स्वागत किया गया। यात्रा में घोड़े, बैंड बाजे एवं आकर्षक झांकियओं के साथ आतिशबाजी करते हुए, श्याम बाबा की जयकारे के नारे एवं श्याम भजन गाते हुए निकाली गई। वहीं रात्रि में श्याम बाबा के विशाल कीर्तन का आयोजन रखा गया। इस अवसर पर श्याम बाबा का फूलों से आलोकिक श्रृंगार किया गया श्याम बाबा के समक्ष जोत लगाई गई। कार्यक्रम में गायिका रजनी राजस्थानी इंदौर के गायक सावन नागदा एवं सिवनी मालवा के भजन गायक बलराम रघुवंशी ने श्याम बाबा के सुंदर भजन मधुर आवाज में गाकर श्याम प्रेमियों का मन मोह लिया।
श्याम कीर्तन के अवसर पर सांसद दर्शन सिंह, राज्य सभा सांसद माया नारोलिया, भाजपा की जिला अध्यक्ष प्रीति शुक्ला, पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष संतोष पारीक ने पहुंचकर कीर्तन का आनंद लिया। इस अवसर पर हजारों की संख्या में महिला एवं पुरुष बच्चे श्याम प्रेमी उपस्थित थे।