गांधीवादी बाबूजी समीरमल गोठी पंचतत्व में विलीन

गांधीवादी बाबूजी समीरमल गोठी पंचतत्व में विलीन

इटारसी। गांधीवादी, समीरमल गोठी  (Gandhibadi, Sameermal Gothi) पंचतत्व में विलीन हो गये। रविवार की शाम को यहां शांतिधाम श्मशानघाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया। स्वर्गीय गोठी के पार्थिव शरीर को दोपहर बाद 3 बजे उनके सराफा बाजार स्थित निवास से फूलों से सजे रथनुमा वाहन से शांतिधाम के लिए लाया गया। उनके पार्थिव शरीर को चरखा अंकित तिरंगे में लपेटा गया था। धार्मिक धुन के साथ बैंड आगे-आगे चल रहे थे।
श्मशानघाट में अंतिम संस्कार में शामिल हजारों लोगों ने बाबूजी समीरमल गोठी को श्रद्धा सुमन अर्पित किये और उनके परिवार को इस असीम दुख को सहन करने तथा ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। चार धर्मगुरुओं ने इस मौके पर अपने-अपने धार्मिक रिवाज के अनुसार श्रद्धांजलि अर्पित की। करीब 1.05 किलोमीटर लंबी अंतिम यात्रा निकली। व्यापारियों ने स्वैच्छा से बाजार बंद किया।

नगर कांग्रेस अध्यक्ष पंकज राठौर, (Municipal Congress President Pankaj Rathore), पूर्व विधायक राजकुमार पटैल (Former MLA Rajkumar Patail), जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सत्येन्द्र फौजदार (District Congress Committee President Satyendra Faujdar) ने पार्थिव शरीर पर कांग्रेस का राष्ट्रीय ध्वज चरखे वाला तिरंगा ओढ़ाया। शांतिधाम में समस्त नगरवासियों की ओर से पार्थिव शरीर पर पूर्व विधायक सरताज सिंह (Former MLA Sartaj Singh), अंबिका शुक्ला (Amvika Shukla), पूर्व गृह उपमंत्री विजयदुबे काकूभाई (Former Home Minister Vijaydubey Kakubhai) ने पुष्पांजलि दी। स्व. समीरमल गोठी की चिता को मुखाग्नि उनके सुपुत्र सुधीर गोठी, सुनील गोठी और संजय गोठी ने दी। अंतिम संस्कार के पश्चात शांतिधाम में श्रद्धांजलि सभा का संचालन प्रमोद पगारे ने किया। इस अवसर पर स्व. गोठी को श्रद्धांजलि देने के लिए सर्वधर्म सभा का आयोजन किया जिसमे पं. अतुल मिश्रा, डॉ. सुभाष पवार, गुरूद्वारा श्री गुरूसिंह सभा के ग्रंथी अजायब सिंह, पांचवी लाईन जामा मस्जिद के पेश इमाम अशरफ अली ने अपने अपने धर्म के अनुसार स्व.श्री गोठी की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। दो मिनट का मौन रखकर उपस्थित जनों ने श्रद्धांजलि दी।

श्रद्धांजलि सभा में वीडियो मैसेज और मोबाइल से सांसद रावउदय प्रताप सिंह (MP Rao Uday Pratap Singh), विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा (MLA Dr. Sitasaran Sharma), पूर्व सांसद रामेश्वर नीखरा (Former MP Rameshwar Nikhara), पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुरेश पचौरी (Former Union Minister Suresh Pachauri), विधायक विजयपाल सिंह (MLA Vijaypal Singh), जीवोदय संस्था की सिस्टर क्लारा (Sister Clara of Jeevodaya Sanstha), सेट जोसफ कान्र्वेन्ट स्कूल (SET JOSEPH CONVENT School) की प्राचार्य सुश्री संध्या एवं पेन्टी कॉस्टल चर्च के मेथ्यू के. थामस, फ्रेन्ड्स क्वेकर चर्च के जयराज सिंह भानू, धर्मसंघ के अध्यक्ष प्रभात शर्मा, कर्मकाण्डी ब्राम्हण महासभा के अध्यक्ष पं. संदीप दुबे एवं मधुकर व्यास ने श्रद्धांजलि अर्पित की। अंतिम यात्रा में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जसपाल सिंह भाटिया पाली, कांग्रेस जिलाध्यक्ष सत्येन्द्र फौजदार, नगर भाजपा अध्यक्ष जोगिन्दर सिंह, होशंगाबाद भाजपा जिला पिछडा वर्ग के अध्यक्ष जयकिशोर चौधरी, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष अनिल अवस्थी सहित इटारसी, होशंगाबाद, बैतूल जिला एवं प्रदेश के कई क्षेत्रों से शुभचिंतक शामिल हुये।

शवयात्रा में ईश्वर बैंण्ड रामधुन बजा रहा था और आगे आगे एक रथ पर णमोकार मंत्र की ध्वनि सुनायी दे रही थी। नगरपालिका परिषद इटारसी ने शव यात्रा के पहले आगे-आगे पूरे मार्ग को पानी से धुलवाया। शवयात्रा के लिए विशष प्रकार का रथ कांग्रेस ध्वज के आकार का बनाया था। स्वर्ग रथ निर्माण में मनीष सिंह ठाकुर (Manish Singh Thakur) एवं विनोद सोनी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी। समाज सेवी एवं धार्मिक कार्यकर्ता प्रमोद पगारे जो कि गोठी परिवार के पारिवारिक सदस्य हैं और स्व.श्री समीरमल गोठी को पिता तुल्य मानते थे, अंतिम यात्रा सहित शांतिधाम की सम्पूर्ण व्यवस्था का दायित्व उन्होंने निभाया। समीरमल गोठी को पूरे रास्ते भर नागरिकों और शुभचिंतकों ने पुष्प वर्षा की।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!