इटारसी। बचपन प्ले स्कूल इटारसी द्वारा शहर में पहली बार बेबी शो का आयोजन 19 मार्च को किया जा रहा है।
बेबी शो के बारे में जानकारी देते हुए डायरेक्टर दीपक दुगाया ने बताया कि इस प्रतियोगिता में बच्चों की आयु की दो कैटेगरी बनाई गई है जिसमें पहली 18 से 23 माह और दूसरी 24 से 36 महीने तक के बच्चे भाग ले सकते हैं।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं वर्तमान विधायक डॉ सीतासरन शर्मा रहेंगे तथा अध्यक्षता नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पंकज चौरे करेंगे। विशेष अतिथि नगरपालिका उपाध्यक्ष निर्मल सिंह राजपूत, एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी, सीएमओ श्रीमती हेमेश्वरी पटले, टीआई राम स्नेही चौहान रहेंगे।
इस प्रतियोगिता में दोनों ही एज ग्रुप को 5 कैटेगरी में बांटा गया है जिसमें मोस्ट हेल्थी बेबी मोस्ट, अट्रैक्टिव बेबी, मोस्ट फ्रेन्डली बेबी, स्वीट स्माइलिंग बेबी और एक्टिव बेबी के बीच प्रतियोगिता होगी। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागी बच्चों को सर्टिफिकेट बचपन की ओर से प्रदान किया जाएगा। इसके अलावा विनर प्रतिभागी को मैडल, सर्टिफिकेट और बहुत सारे सरप्राइस गिफ्ट दिए जाएंगे। इस बेबी शो में शहर के कोई भी 18 से 36 माह के बच्चे प्रतिभागी के रूप में भाग ले सकते हैं।