गरबा कर शक्ति की आराधना की, दशहरा मनाया

गरबा कर शक्ति की आराधना की, दशहरा मनाया

गाँधी जयंती: बापू के आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया

इटारसी। बचपन ए प्ले स्कूल और नोबल हाइट्स पब्लिक स्कूल में बच्चों द्वारा बुराई पर अच्छाई की विजय का पर्व दशहरा और गाँधी जयंती उत्साह से मनाई। दशहरा सेलिब्रेशन पर रामलीला का आयोजन किया जिसमें बच्चों ने राम, सीता, लक्ष्मण,हनुमान, रावण, कैकयी, दशरथ जी जैसे महत्वपूर्ण पात्र बनकर उनके चरित्र को बखूबी निभाया। कार्यक्रम का प्रारंभ मां दुर्गा एवं राम, सीता, लक्ष्मण, हनुमान जी की पूजा अर्चना से किया गया। इसके पश्चात नवरात्रि और दशहरा का महत्व मैडम द्वारा बच्चों को बताया गया। बच्चों ने अपना अलग अलग गु्रप बनाकर गरबा किया और मां दुर्गा की आराधना की। कार्यक्रम के पहले बच्चों ने रावण के मुखोटे, गरबा, डांडिया को सजाया।

bachpan gandhi ji and dushhara 1 bachpan gandhi ji and dushhara 9
इसके पूर्व गाँधी जयंती के मौके पर गाँधी जी के तैलचित्र पर मलाय्पर्ण किया गया। बानी कौर और आयुष गौरे ने राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की जीवन और आदर्श के बारे में बताया। वहीँ टीचर्स और बच्चों ने मिलकर गाँधी जी के भजन गाये।

bachpan gandhi ji and dushhara 7 bachpan gandhi ji and dushhara 5
इस अवसर पर प्राचार्य मंजू ठाकुर ने बताया कि यही वह समय होता है जब बच्चों को भगवान राम के आदर्श और सत्य मार्ग पर चलने की प्रेरणा बच्चों को दी जाती है। सत्य कितना भी संघर्ष करे पर विजय असत्य पर सत्य की होती है। इस आयोजन में शाला शिक्षिकाओं ने विशेष सहयोग किया। कार्यक्रम में संचालक दीपक दुगाया, स्कूल हेड मंजू ठाकुर सहित समस्त स्टाफ उपस्थित था।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!