इटारसी। बचपन प्ले स्कूल दिल्ली ने 20 वर्षों की अपनी समृद्ध विरासत का जश्न दिल्ली में डॉक्टर अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर में एक भव्य कार्यक्रम में नेशनल माएस्ट्रो अवार्ड से सम्मान कर मनाया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में बॉलीवुड अभिनेता और प्रोड्यूसर गुलशन ग्रोवर उपस्थित थे।
बचपन प्ले स्कूल के देश भर के 1200 से ज्यादा स्कूलों में से प्रतिवर्ष कुछ चुनिंदा स्कूलों को नेशनल माएस्ट्रो अवार्ड से नवाजा जाता है।इस ग्रेट अचीवमेंट्स अवार्ड में पूरे भारत से 9 कैटेगिरी स्टार काउंसलर, लीडरशिप, एजुकेशन टेक्नोलॉजी, इनोवेशन इन एजुकेशन, लाइफटाइम अचीवमेंट, आउटस्टैंडिंग परफॉर्मेंस, सोशल मीडिया, जूरी में भाग लिया था। इसी के तहत इस वर्ष स्टार काउंसलर स्कूल ऑफ़ द ईयर पुरस्कार के लिए बचपन प्ले स्कूल इटारसी को चुना गया। इस मौके पर दिल्ली में स्कूल हेड और काउंसलर मंजू ठाकुर, डायरेक्टर दीपक दुगाया और सुशांत शर्मा को इस पुरस्कार से नवाजा गया।