पिछड़ा वर्ग महापंचायत स्थापना दिवस एवं सम्मान समारोह 30 जनवरी को

Post by: Rohit Nage

Backward Class Mahapanchayat Foundation Day and Honor Ceremony on 30th January
Bachpan AHPS Itarsi

इटारसी। पिछड़ा वर्ग महापंचायत की इटारसी में हुई बैठक में 30 जनवरी को पिछड़ा वर्ग महापंचायत मध्यप्रदेश के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में सम्मान समारोह हिंदी भवन श्यामला हिल्स भोपाल मध्य प्रदेश होने की जानकारी दी तथा आयोजन के विषय में चर्चा कर निर्णय लिए गये।

पिछड़ा वर्ग महापंचायत प्रदेशाध्यक्ष राजेश विश्वकर्मा ने बताया कि पिछड़ा वर्ग में 94 जातियां सम्मिलित हैं, उसमें 35 जाति के प्रदेशाध्यक्ष हमारे साथ में जुड़े हुए हैं। बाकी शेष जातियों के प्रदेशाध्यक्षों को जोडऩा है, मध्यप्रदेश में हमारी पिछड़ा वर्ग की संख्या 52 प्रतिशत है किन्तु हमारे को उसके बराबर का हिस्सा नहीं मिलता है। इसके लिए पिछड़ा वर्ग महापंचायत पिछड़ वर्ग के हित में लड़ते रहेंगी।

पिछड़ा वर्ग महापंचायत प्रदेश महामंत्री अशोक साहू ने बताया कि 30 जनवरी को पिछड़ा वर्ग के सभी मंत्रियों का सम्मान किया जाएगा। पिछड़ा वर्ग महापंचायत की बैठक में पिछड़ा वर्ग महापंचायत प्रदेशाध्यक्ष राजेश विश्वकर्मा, पिछड़ा वर्ग महापंचायत के महामंत्री अशोक साहू, अजीत मंडलोई, कोमल सिंह, उमेश यादव आदि वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!