इटारसी। मध्यप्रदेश में अभी मौसम का मिजाज बिगड़ा ही रहने वाला है। मौसम विभाग के अनुसार आगामी चौबीस घंटे में मध्यप्रदेश के अनेक जिलों में वर्षा, गरज-चमक के साथ बौछारें, ओलावृष्टि एवं 40-50 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चलने के आसार हैं।
एमपी मौसम विभाग के अनुसार नर्मदापुरम एवं भोपाल संभाग के जिलों में कुछ स्थानों पर वर्षा या गरज-चमक के साथ बौछारें गिरेंगी। नर्मदापुरम, रीवा, इंदौर, चंबल संभागों के जिलों में तथा भोपाल, दतिया, राजगढ़, ग्वालियर, शिवपुरी, सीहोर, छिंदवाड़ा, उमरिया, नीचम, जबलपुर, शहडोल, रतलाम, मंडला, बालाघाट, नरसिंहपुर, आगर, सिवनी और मंदसौर जिलों में गरज-चमक के साथ 40 से 50 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी।
सागर संभाग के जिलों के साथ ही रायसेन, देवास, शाजापुर, डिंडोरी, विदिशा, अशोकनगर, गुना, उज्जैन, अनूपपुर और कटनी जिलों में ओलावृष्टि के साथ ही 40-50 किमी प्रतिघंटे की गति से हवाएं चलने का अनुमान है। इस मौसम के कारण तापमान में 3 से 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की जा सकती है। मप्र में पिछले चौबीस घंटे में अधिकतम तापमान सभी संभागों के जिलों में सामान्य से काफी कम रहे। प्रदेश का सर्वाधिक अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस नरसिंहपुर में दर्ज किया।
बीते चौबीस घंटों में वर्षा
पिछले चौबीस घंटे में पचमढ़ी में 11.9, रायसेन 8.0, गुना 8.0, जबलपुर 7.8, मलंजखंड 7.6, भोपाल 6.8, उमरिया 6.4, सतना 5.0, भोपाल शहर 3.6, बैतूल 3.2, दमोह 3.0, सागर 2.9, सिवनी 2.6, सीधी 2.4, नरसिंहपुर 2.0, नर्मदापुरम 1.5, खजुराहो 1.2, रीवा 1.2, उज्जैन 1.0, इंदौर 0.4, मंडला में 0.4 सेमी वर्षा दर्ज की गई।