इटारसी। रेलवे स्टेशन पर अब बंदरों से यात्री भी सुरक्षित नहीं हैं। यात्रियों का सामान छीनने के अलावा वे अब हमले करके यात्रियों को घायल भी करने लगे हैं। आज जिले के वरिष्ठ पत्रकार रमा शंकर दुबे को इटारसी रेल्वे स्टेशन के फुट ओवर ब्रिज पर करीब 10 से 15 बंदरों ने घेर लिया एवं एक बंदर ने उनके सिर में काट लिया।
सेमरी हरचंद के मूल निवासी अधिमान्य पत्रकार रमा शंकर दुबे खंडवा से यात्रा करके इटारसी उतरे थे, तभी दोपहर 2 बजे के आसपास बंदर ने उनके सिर में काट लिया। 70 वर्षीय पत्रकार श्री दुबे का शासकीय श्यामा प्रसाद मुखर्जी अस्पताल में इलाज कराया गया। ज्ञात हो कि इटारसी रेल्वे स्टेशन पर आजकल बन्दर आतंक मचा रहे हैं। सामान छुड़ाने के अलावा बंदर अब यात्रियों को काटने भी लगे हैं।