प्रदेश में बढ़ती महंगाई को लेकर थाली व ताली बजाई

Post by: Poonam Soni

इटारसी। कांग्रेस असंगठित कामगार जिला प्रकोष्ठ के तत्वावधान में प्रदेश में बढ़ती महंगाई को लेकर जैसे रसोई गैस की कीमत, डीजल पेट्रोल की कीमत, बढ़ती खाद्यान्न तेल की कीमतें शासकीय संस्थानों को प्राइवेट करण के विरोध में, गरीबी रेखा के अंतर्गत आने वाले परिवारों को खाद्यान्न बाजरे का वितरण के विरोध के स्वरूप में शाम जयस्तंभ चौक पर थाली व ताली बजाई। इस अवसर पर पूर्व मंत्री विजय दुबे काकू भाई (Former Minister Vijay Dubey Kaku Bhai), नगर कांग्रेस कमेटी पंकज राठौर (Municipal Congress Committee Pankaj Rathore), संजय दुबे, युवक कांग्रेस प्रदेश सचिव मयूर जायसवाल, सेवादल प्रदेश सचिव शेष मेहरा, राजकुमार केलू उपाध्याय, वरिष्ठ कांग्रेसी धर्मेंद्र मालवीय,असंगठित कामगार कांग्रेस अध्यक्ष नरेंद्र वर्मा, नगर महिला अध्यक्ष सीमा भदौरिया, नरेंद्र वर्मा, राहुल दुबे, इरशाद अहमद सिद्दीकी, दीपक धर, अनूप गाचले, कमल दरड़ा, माधुरी चौरे, निखत गोलन्दाज, आशा राव, सुरेश मालवीय, राम शंकर सोनकर, अजय राठौर, प्रवीण गांधी, धर्मदास मिहानी, नन्द किशोर शर्मा, अमल सरकार, संजय बिंडोले, शेख रफीक, कन्हैयालाल जाटव, रवि अग्रवाल आदि विशेष रूप उपस्थित रहे।

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!