सावन में झूमकर बरसे बदरा, 3 घंटे में 2 इंच से अधिक बारिश

Rohit Nage

Updated on:

जय स्तंभ चौक और अस्पताल तिराहा पर जलभराव हुआ

मदन शर्मा, नर्मदापुरम। सावन की शुरुआत 4 जुलाई हुई है। रविवार शाम को सावन माह में झूमकर बादल बरसे। करीब 3 घंटे में ही 2 इंच से अधिक बारिश हो गई। रविवार की सुबह बादलों की आवाजाही जारी थीं और कभी हल्की तो कभी तेज बारिश हो रहीं थीं लेकिन दोपहर बाद मौसम ने अपना रंग बदला और जमकर बारिश हुई। यह बारिश जय स्तंभ चौक (Jai Stambh Chowk) और जिला अस्पताल (District Hospital) तिराहे के पास आफत लेकर आई।

तेज बारिश ने नगर पालिका (Municipality) के दावों की पोल खोलकर रख दी। मुख्य बाजार की सड़कें पानी पानी हो गई। सड़कों पर पानी का सैलाब दौड़ा जिसके कारण दुकानदारों सहित अमजनों को खासी दिक्क़तो का सामना करना पड़ा। रविवार सुबह 8.30 बजे से सोमवार सुबह 8.30 बजे तक 24 घंटे में 64.6 मिमी बारिश हुई। जिसमें शाम 6 बजे से रात 9 बजे तक 2 इंच से अधिक पानी 3 घंटे में ही बरस गया। जो शहर के मुख्य बाजार में आफत लेकर आया। तेज बारिश से शहर के जय स्तंभ चौक , अस्पताल तिराहा सहित कई इलाकों में जलभराव हो गया। मौसम विभाग (Meteorological Department) के अनुसार अभी बारिश की गतिविधियां ऐसी ही जारी रहेंगी।

धान की रोपाई का प्रतिशत हुआ 50

खरीफ की मुख्य फसल धान का इस बार रकबा करीब 235 हजार हेक्टेयर हैं। जिसमें से करीब 50 प्रतिशत बोबनी हो चुकी हैं। जैसे जैसे बारिश की रफ़्तार बढ़ रहीं है वैसे ही धान की रोपाई में तेजी आ रहीं है। बीते दो दिनों से हो रहीं बारिश से किसान ख़ुश नजर आ रहे हैं। वहीं जिले में क़ृषि विभाग के अनुसार सोयाबीन का रकबा 35 हजार हेक्टेयर तय किया है जिसकी बोबनी 90 प्रतिशत से अधिक हो गई है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!