पीएमश्री सेंट्रल स्कूल में बच्चों को तनाव रहित रखने बैगलेस डे मनाया

Post by: Rohit Nage

Bagless Day celebrated in PMShri Central School to keep children stress free
Bachpan AHPS Itarsi

नर्मदापुरम। पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय एसपीएम में बच्चों को तनावमुक्त रखने बैगलेस डे, अर्थात बस्ता रहित दिवस मनाया गया। वास्तव में यह दिवस बस्ता रहित होने के साथ-साथ तनाव रहित भी रहा।

छात्रों ने विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से मनोरंजक तरीके से सीखा। सुबह से ही छात्र प्रसन्न मन से विभिन्न क्रियाकलापों में संलग्न रहे, जिसमें उन्होंने लिप्पन कला को मनोरंजक तरीके से समझा। लिप्पन कला, मिट्टी और दर्पणों से बनी एक पारंपरिक भित्ति शिल्प है।

इस कार्यक्रम का संयोजन एवं प्रशिक्षण श्रीमती डॉक्टर गरिमा पांडेय एवं सचिन जैन ने किया। कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में विद्यालय के संरक्षक एवं मार्गदर्शक प्राचार्य केंद्रीय विद्यालय राजेश साहू ने बच्चों को संबोधित करते हुए बच्चों को प्रसन्न रहने तथा निरंतर सीखने के लिये प्रेरित किया।

error: Content is protected !!