जन्माष्टमी उत्सव पर बालकृष्ण झांकी दर्शन

Post by: Poonam Soni

इटारसी। सरस्वती विद्या मंदिर मालवीय गंज में श्री कृष्ण जन्मोत्सव पर श्रीकृष्ण बाल लीलाओं के आधार पर नन्हे बच्चों को श्री राधा कृष्ण स्वरूप प्रदान कर झांकियाँ प्रस्तुत की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ समाजसेवी तरुण मालवीय, सेवानिवृत वन विभागद्ध की अध्यक्षता एवं केके पाटीदार पूर्व आचार्य एवं रेलाधिकारी के मुख्यातिथ्य में दीप प्रज्वलन से हुआ। अतिथियों एवं अभिभावकों का परिचय एवं स्वागत नर्मदा प्रसाद मालवीय और शैलेश गौर ने किया।
भूमिका रखते हुए प्राचार्य मुकेश शुक्ल ने विद्या भारती द्वारा संस्कारयुक्त शिक्षण से अपनी गौरवशाली सांस्कृतिक परंपराओं की जानकारी प्रदान की। शिवकुमारी पटेल के मार्गदर्शन में बच्चों ने भजन प्रस्तुत किए। मुख्य वक्ता सुनील दीक्षित, विभाग समन्वयक ने सभी विद्यादान सहयोगकर्ताओं को धन्यवाद प्रेषित करते हुए कहा कि श्री कृष्ण का जीवन संदेश यही है कि हमें प्रकृति के साथ समन्वय, सहयोग और समर्पण बनाकर समाज हित के लिए निरन्तर कार्य करना चाहिए।

janmastai 1
इस अवसर पर मुख्य अतिथि एवं अध्यक्ष ने विद्यार्थियों को खेल सामग्री और तीन सायकिल का वितरण किया। आभार प्रदर्शन योगेश शुक्ल ने एवं संचालन राजकुमार पटेरिया ने किया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!