इटारसी। पूज्य पंचायत सिंधी समाज इटारसी ने रविवार 23 फरवरी को सिंधी कालोनी स्थित संत कंवरराम सिंधु भवन में जनरल मीटिंग में सबसे महत्वपूर्ण निर्णय शादी विवाह सहित अन्य सभी अवसरों पर आयोजित की जाने वाली शराब कॉकटेल पार्टी पर तत्काल प्रतिबंध लगा दिया है। मीटिंग शुरू होते ही काकटेल पार्टी पर प्रतिबंध लगाने की मांग लिखित रूप से डॉ. केएल जैसवानी, चंद्रभान सिंघवानी, गोपीचंद मेघानी, अनिल मिहानी, गोपाल सिद्धवानी सहित अन्य लोगों ने की। पंचायत के सभी पदाधिकारियों की मौजूदगी में सर्वसम्मति से काकटेल पार्टी पर प्रतिबंध लगा दिया है।
समाज के अध्यक्ष धर्मदास मिहानी एवं प्रवक्ता नरेश गंगलानी ने बताया कि कॉकटेल पार्टी के चलते आए दिन सड़क दुर्घटनाएं बढ़ रही है और अनावश्यक पैसों की बर्बादी भी होती है। इसलिए पंचायत ने सामाजिक बंधुओं की भावनाओं को देखते हुए तत्काल कॉकटेल पार्टी पर बेन लगा दिया है। 30 मार्च को भगवान श्रीझूलेलाल जन्मोत्सव चैती चांद पर सात दिनी सांस्कृतिक कार्यक्रम संत कंवरराम सिंधु भवन में होंगे। चैती चांद पर 23 मार्च को आनंद पब्लिक स्कूल में सिंधी मेला, महिलाओं की वाहन रैली 29 मार्च को दोपहर साढ़े तीन बजे, पुरुष वर्ग की वाहन रैली 30 मार्च को सुबह साढ़े नौ बजे भगवान श्रीझूलेलाल मंदिर सिंधी कालोनी से निकाली जाएगी।
इस वर्ष चैती चांद पर टिफिन व्यवस्था को अपडेट किया है। अब टिफिन के स्थान पर जो सामाजिक बंधु सिंधु भवन भंडारा प्रसादी ग्रहण करने नहीं पहुंच सकेंगे अथवा शारीरिक कष्ट के चलते आने-जाने में असमर्थ हैं, उनके नाम भंडारे से पूर्व दर्ज कर उन्हें ससम्मान भंडारा प्रसादी थाली में पैक करके संबंधित के घर पहुंचाई जाएगी। 14 मार्च को होली पर्व सिंधु भवन में आयोजित होगा। इस दौरान गुलाल के तिलक से होली मिलन समारोह होगा। पूज्य पंचायत को बढ़ते कदम संस्था द्वारा विशेष सहयोग दिया जाएगा। पगड़ी रस्म पूर्व तय समयानुसार शाम 5 बजे ही होगी। विशेष परिस्थितियों में शोकाकुल परिजनों के अनुरोध पर पूज्य पंचायत की अनुमति से इस समय को अधिकतम आधा घंटे तक घटाया जा सकेगा।
बैडमिंटन कोर्ट समाज की खेल समिति द्वारा अब नियमित रूप से संचालित किया जाएगा। ऐसा एक लिखित पत्र खेल समिति द्वारा पूज्य पंचायत को सौंपा है। शादी विवाह के अवसर पर होने वाला मुकुट बंधन (डिख़) कार्यक्रम परिजनों को तय समय पर करना अनिवार्य होगा। बैठक में आय-व्यय का ब्यौरा भी प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर अध्यक्ष धर्मदास मिहानी, सचिव मनीष वसानी, कोषाध्यक्ष विजय सोनू परियानी, संरक्षक मोहनलाल मोरवानी, मोहनलाल चेलानी, कार्यकारी अध्यक्ष कैलाश नवलानी, पार्षद कन्हैयालाल मिहानी, उपाध्यक्ष श्याम शिवदासानी, विधिक सलाहकार संतोष गुरयानी, आडिटर मनोज रामचंदानी, उप कोषाध्यक्ष ओम सोनी, प्रवक्ता नरेश गंगलानी, संगठन मंत्री भोजराज मूलचंदानी, उत्सव समिति अध्यक्ष गौरव फुलवानी, पादुका समिति अध्यक्ष सुशील मेघानी, खेल समिति अध्यक्ष मनीष सेतपालानी सहित बड़ी संख्या में सामाजिक बंधु उपस्थित रहे।