जनवरी में नये टाइम टेबल से चलेगी बेंगलुरु-नईदिल्ली एक्सप्रेस

Post by: Manju Thakur

इटारसी। रेल जंक्शन से गुजरने वाली बेंगलुरु-नई दिल्ली-बेंगलुरु सुपरफास्ट एसी (Bangalore-New Delhi-Bangalore Superfast AC) और बेंगलुरु-हजरत निजामुद्दीन-बेंगलुरु एक्सप्रेस (Bangalore-Hazrat Nizamuddin-Bangalore Express)की समय सारणी में संशोधन किया है। 10 जनवरी से यह ट्रेन नयी समय सारणी से चलेगी।
पमरे भोपाल मंडल पीआरओ के अनुसार 02691 केएसआर बेंगलुरू-हजरत निजामुद्दीन सुपरफास्ट एसी एक्सप्रेस स्पेशल 10 जनवरी 2021 से केएसआर बेंगलुरू स्टेशन से 20 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन 19.16 बजे इटारसी पहुुंचेगी, 19.18 बजे इटारसी से प्रस्थान कर, 20.50 बजे भोपाल और तीसरे दिन 05.30 बजे हजरत निजामुद्दीन स्टेशन पहुंचेगी। 02692 एक्सप्रेस स्पेशल 13 जनवरी 2021 से हजरत निजामुद्दीन स्टेशन से 19.50 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन 03.45 बजे भोपाल, 05.23 बजे इटारसी और तीसरे दिन 05.20 बजे केएसआर बेंगलुरू स्टेशन पहुंचेगी। यह गाड़ी सत्यसाईं प्रशांति निलायम, गुंटकल, रायचूर, सेरम, सिकंदराबाद, काजीपेट, बल्लारशाह, नागपुर, इटारसी, भोपाल, झांसी, ग्वालियर, एवं आगरा कैंट स्टेशनों पर रुकेगी।

Leave a Comment

error: Content is protected !!