बैंकर्स संगोष्ठी सह समीक्षा बैठक का आयोजन

बैंकर्स संगोष्ठी सह समीक्षा बैठक का आयोजन

होशंगाबाद। शुक्रवार को जिला पंचायत मुख्यालय में जिला पंचायत एवं नाबार्ड के संयुक्त तत्वाधान में जिला होशंगाबाद के अंतर्गत आने वाली बैंक शाखाओं एवं उनके जिला समन्वयक के साथ मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत  मनोज सरियाम, एजीएम नाबार्ड नरेश तिजारे, अग्रणी बैंक प्रबंधक रमेश हिले (Leading bank manager Ramesh Hille) की उपस्थिति में वित्तीय वर्ष के अंतिम चरण में बैंकर्स संगोष्ठी सह समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। संगोष्ठी के माध्यम से वित्तीय वर्ष 2020 21 में शासन की विभिन्न शासकीय योजनाओं जिसमें प्रमुख रूप से स्व सहायता समूह को बैंक ऋण वितरण एवं मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता योजना व प्रधानमंत्री स्वनिधी योजना में ऋण वितरण संबंधी उत्कृष्ट कार्य करने वाली बैंक शाखाओं के शाखा प्रबंधक एवं उनके जिला समन्वयकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
जिसके माध्यम से एनआरएलएम के स्व. सहायता समूह के शत-प्रतिशत ऋण वितरण सम्बन्धी लक्ष्य को प्राप्त करने पर एवं जिले को प्राप्त लक्ष्य में से 50% लक्ष्य की पूर्ति मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक द्वारा करने पर मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक एवं उनकी टीम को तथा सर्वाधिक योगदान देने वाली शाखा सुखतवा के शाखा प्रबंधक सुनील वर्मा को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया, इसी प्रकार बैंक ऑफ इंडिया की 4 शाखाओं, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की 3 बैंक शाखाओं, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की 1, शाखा पंजाब नेशनल बैंक की 2 शाखाओं, बैंक आफ इंडिया की 2 बैंक शाखाओं के शाखा प्रबंधक एवं उनके जिला समन्वयक को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मनोज सरियाम द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया , अंत में किशोर सिलधरिया जिला प्रबंधक सूक्ष्म वित्त एनआरएलएम द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )
error: Content is protected !!