अनुपम धरोहर है बापू प्रवास स्मृति कक्ष: पालीवाल

Post by: Poonam Soni

इटारसी। नगर के लिए गौरव की बात है कि महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi), स्वतंत्रता आंदोलन के संदर्भ में गोठी धर्मशाला में रुके थे। धर्मशाला में निर्मित बापू प्रवास स्मृति कक्ष नगर की अनुपम धरोहर है, जहां राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की स्मृति को संयोजन किया गया है।
उक्त उद्गार पूर्व आयुक्त आरके पालीवाल ने बापू प्रवास कक्ष का अवलोकन करते हुए व्यक्त किये। श्री पालीवाल ने अपने संबोधन में कहा कि यह धरोहर युवा पीढ़ी को बापू के आदर्शों और सिद्धांतों से जोडऩे में कामयाब होगी। इस अवसर पर श्री पालीवाल ने गांधीवादी विचारक स्व. समीरमल गोठी का स्मरण करते हुए पूर्व में आयोजित गांधी यात्रा की चर्चा की। इसके पूर्व श्री पालीवाल एवं अन्य द्वारा बापू की प्रतिमा पर सूत की माला अर्पित की। स्मृति कक्ष के संयोजक सुधीर गोठी ने सूत माला से श्री पालीवाल का स्वागत किया। संक्षिप्त कार्यक्रम का संचालन सुनील वाजपेयी ने किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से कश्मीर सिंग उप्पल, शिवकुमारी चौधरी, प्रतीक शर्मा, सौरभ दुबे, राजेन्द्र जोशी, बृजमोहन सोलंकी, अनिरुद्ध दुबे, योगेंद्र सोलंकी आदि उपस्थित थे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!