इटारसी से गुजरेगी बरौनी-यशवंतपुर-बरौनी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन

इटारसी से गुजरेगी बरौनी-यशवंतपुर-बरौनी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन

इटारसी। रेल प्रशासन द्वारा होली पर्व पर अतिरिक्त यात्री यातायात क्लीयर करने के लिए बरौनी-यशवंतपुर-बरौनी के मध्य एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। यह गाड़ी भोपाल मंडल के इटारसी स्टेशन पर हाल्ट लेकर जबलपुर के रास्ते गन्तव्य को जाएगी।

गाड़ी संख्या 05215 बरौनी-यशवंतपुर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन दिनांक 25 मार्च, 01 अप्रैल एवं 08 अप्रैल 2023 शनिवार को बरौनी स्टेशन से 14.30 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन 10.25 बजे इटारसी पहुंचकर, 10.30 बजे इटारसी से प्रस्थान कर, तीसरे दिन 16.30 बजे यशवंतपुर स्टेशन पहुंचेगी।

गाड़ी संख्या 05216 यशवंतपुर-बरौनी एक्सप्रेस स्पेशल 28 मार्च 2023, 04 अप्रैल 2023 एवं 11 अप्रैल 2023 मंगलवार को यशवंतपुर स्टेशन से 07.30 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन 18.20 बजे इटारसी पहुंचकर, 18.25 बजे इटारसी से प्रस्थान कर, तीसरे दिन 12.30 बजे बरौनी स्टेशन पहुंचेगी।

इस गाड़ी में 02 वातानुकूलित द्वितीय सह-तृतीय श्रेणी, 10 शयनयान श्रेणी, 08 सामान्य श्रेणी एवं 02 एसआरएलडी सहित कुल 22 कोच रहेंगे। यह गाड़ी मोकामा, बख्तियारपुर, पटना, आरा, बक्सर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज छिवकी, मानिकपुर, सतना, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, पिपरिया, इटारसी, नागपुर, बल्लारशाह, सिरपुरकागजनगर, रामागुंडम, काजीपेट, जनगांव, काचीगुडा, शादनगर, जडचेरल, महबूबनगर, गड़वाल, कुरनूल सिटी, द्रोणाचेल्लम, गूटी, अनंतपुर एवं धर्मावरम स्टेशनों पर रुकेगी।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: