इटारसी/केसला। केसला के भूमकापुरा गांव के पीछे जंगल में 8 किलोमीटर कक्ष क्रमांक पीएफ 75 में पौधरोपण के लिए लगायी कंटीले तारों की फेंसिंग के तार चोरी करते वन विभाग की टीम ने चार लोगों को पकड़ा है। ये लोग चनागढ़ ग्राम के बताये जा रहे हैं। बीटगार्ड आशीष पिता भगवान लाल व्यास 36 वर्ष, निवासी गुना ने केसला थाने में घटना की शिकायत दर्ज करायी है।
मिली जानकारी के अनुसार वनरक्षक आषीष व्यास और उनके तीन अन्य साथी मनमोहन ठाकुर सुरक्षा सर्विक, संजय उईके सुरक्षा सर्विक और रामकरण अहके सुरक्षा सर्विक रात में गश्त पर थे कि करीब 3ः30 बजे उनको कुछ आवाज सुनाई दी। वे आवाज वाली दिशा में पहुंचे तो दो बाइक और चार लोग तार काटते दिखे। उनको ललकारा तो वे काटा गया तार और बाइक छोड़कर भागने लगे जिन्हें घेराबंदी करके पकड़ा गया। तार की कीमत करीब पंद्रह हजार रुपए बतायी जा रही है। बताया जा रहा है कि वन विभाग (Forest department) ने जंगल में पौधरोपण कराया है और इसकी की कंटीले तारों से फेंसिंग की है, जिसे ये लोग चुरा रहे थे।