- – मातृ पितृ पूजन दिवस एवं शहीद दिवस मनाया गया
रितेश राठौर केसला। आदिवासी विकासखंड केसला के ग्राम सहेली में विद्या भारती द्वारा संचालित नव ग्राम भारतीय शिक्षा समिति नर्मदापुरम सरस्वती शिशु मंदिर सहेली में बसंत पंचमी उत्सव, विद्यारंभ संस्कार, मातृ पितृ पूजन दिवस एवं शहीद दिवस मनाया गया। पंडित कमल किशोर बाजपेयी ने हवन पूजन किया। ग्राम के अभिभावक एवं अनेक लोग शामिल हुए।
रहवासियों ने अपने बच्चों का विद्यारंभ संस्कार कराया एवं पुलवामा में शहीद हमारे जवानों को पुष्पांजलि अर्पित। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती प्रीति यादव ने विद्यालय संस्कार कब और क्यों किया जाना चाहिए इस पर जानकारी दी।
सरस्वती शिशु मंदिर केसला में आयोजन

आदिवासी विकासखंड केसला के ग्राम केसला में नवग्राम भारती शिक्षा समिति नर्मदापुरम द्बारा संचालित सरस्वती शिशु मंदिर केसला में 14 फरवरी 2024 बुधवार को बसंत पंचमी उत्सव विद्यारंभ संस्कार एवं शहीद दिवस मनाया गया। हवन पूजन गायत्री मंत्र, हवन पूजन किया गया जिसमें ग्राम के अभिभावकों मातायें एवं विद्यार्थियों की उपस्थिति एवं पोषक ग्राम के अभिभावकों की उपस्थिति में नव विद्यार्थियों का विद्यारंभ संस्कार कराया। इस दौरान पुलवामा में शहीद जवानों को पुष्पांजलि अर्पित की। प्रधानाचार्य महेश शंकर शुक्ला ने विद्यारंभ संस्कार कब और क्यों किया जाना चाहिए, इस पर बताया एवं आये हुए अभिभावकों का स्वागत एवं आभार व्यक्त किया।