बशारत खान मुस्लिम विकास परिषद के नगर अध्यक्ष नियुक्त

Post by: Rohit Nage

Basharat Khan appointed city president of Muslim Development Council
Bachpan AHPS Itarsi

इटारसी। मध्य प्रदेश मुस्लिम विकास परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष मोहम्मद माहिर, उपाध्यक्ष शरीफ राईन की सहमति से जिला अध्यक्ष मोहम्मद अथर खान ने बसारत खान को तवा नगर का मानसेवी अध्यक्ष मनोनीत किया है।

विगत दिवस भोपाल के इकबाल लाइब्रेरी हाल इकबाल मैदान भोपाल में भोपाल एवं नर्मदा पुरम संभाग की एक आवश्यक बैठक के दौरान प्रांतीय सचिव समीम खान ने बसारत खान का स्वागत किया एवं प्रांतीय अध्यक्ष मोहम्मद माहिर ने नियुक्ति पत्र प्रदान करते हुए कहा कि बसारत खान से उम्मीद है कि वह मुस्लिम समाज में शैक्षणिक आर्थिक और सामाजिक कार्यों के लिए मुख्य भूमिका निभाएंगे।

बसारत खान को एक माह के अंदर शहर कार्यकारिणी का गठन कर सूचित करने के लिए समय दिया गया है। श्री खान की नियुक्ति पर उनके दोस्तों, सामाजिक बंधुओं शुभचिंतकों ने बधाई देते हुए जिला अध्यक्ष सहित प्रांतीय पदाधिकारी का आभार व्यक्त किया है।

error: Content is protected !!