---Advertisement---

बशारत खान पांचवी बार निर्विरोध क्षेत्रीय स्पोर्ट्स क्लब के अध्यक्ष निर्वाचित

By
Last updated:
Follow Us
  • – 44 संरक्षक, 180 आजीवन सदस्यों ने दिया पूर्ण समर्थन

नर्मदापुरम। बशारत खान (Basharat Khan) को मध्य प्रदेश सिंचाई जल संसाधन विभाग (Madhya Pradesh Irrigation Water Resources Department) क्षेत्रीय स्पोर्ट्स क्लब के पांचवी बार निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित किया गया है। आज नर्मदापुरम मध्य प्रदेश सिंचाई जल संसाधन विभाग क्षेत्रीय स्पोर्ट्स क्लब (Regional Sports Club) का निर्वाचन नर्मदापुरम (Narmadapuram) में संपन्न हुआ। निर्वाचन अधिकारी केपी कडिय़ाम (KP Kadiyam), सहायक निर्वाचन अधिकारी आरएल सूर्यवंशी (RL Suryavanshi), पर्यवेक्षक गिरीश धाकड़ (Girish Dhakad), अतुल सक्सेना (Atul Saxena), आजाद सिंह पवार (Azad Singh Pawar) ने चयन प्रक्रिया के निर्धारित समयावधि के उपरांत बताया कि मात्र एक फार्म जमा होने के कारण बशारत खान को निर्विरोध क्षेत्रीय अध्यक्ष नर्मदापुरम निर्वाचित किया है।

इस घोषणा के उपरांत उन्होंने बशारत खान को विजेता का प्रमाण पत्र प्रदान कर स्पोर्ट्स क्लब के उज्जवल भविष्य की कामना की। निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान हरदा, बैतूल, छिंदवाड़ा, नर्मदापुरम, तवा परियोजना, तवानगर के संरक्षक एवं आजीवन सदस्यों ने बशारत खान को शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर प्रांतीय अध्यक्ष मनीष मांडलिक, प्रांतीय संयोजक दिनेश श्रीवास्तव विशेष रूप से उपस्थित रहे। श्री खान के निर्विरोध निर्वाचन पर अशोक शर्मा, कैलाश सिंह राजपूत, हेमंत अजमेरिया, महेंद्र उगले, केआर घूमरकर, जेके जैन, आर के कोशि, शाहिद हुसैन, दातार सिंह चौहान, रफीक खान, पंजाब राव झरबड़े, दीपक चौरे, विनय पांडे, मनोज बागवान, पी अशोक यादव, तेजभान सिंह चौहान, विजय साहू, जेआर लिखितकर, विजय मसाने, विक्रांत मकवाना, संतोष सिंह राजपूत, उमेश शर्मा, अरविंद बस्तवार आदि ने भी बधाई दी।

1 माह में गठित होगी कमेटी

नवनिर्वाचित क्षेत्रीय अध्यक्ष बशारत खान ने बताया एक माह के अंदर क्षेत्रीय कार्यकारिणी एवं समस्त जिले एवं परियोजना क्लब की कार्यकारिणी का गठन करके खेल गतिविधियां सुचारू रूप से संचालित की जाएंगी। उन्होंने कार्यकारिणी गठन में सभी पदाधिकारियों से सहयोग की आशा व्यक्त की है।

इन खेलों का प्रतिनिधित्व करता है स्पोर्ट्स क्लब

वर्ष 1988 में गठित स्पोट्र्स क्लब शासन द्वारा मान्यता प्राप्त क्लब है। इसमें प्रतिवर्ष भोपाल से निर्वाचन अधिकारी, सहायक निर्वाचन अधिकारी, पर्यवेक्षक एवं 44 संरक्षक, 180 आजीवन सदस्यों की सहमति से चयन की प्रक्रिया संपन्न कराई जाती है। इसमें हरदा, बैतूल, छिंदवाड़ा, नर्मदापुरम, परियोजना क्लब, तवानगर इस क्षेत्रीय स्पोट्र्स क्लब द्वारा संबंध किए गए हैं। स्पोट्र्स क्लब में क्रिकेट, कबड्डी, कैरम, शतरंज, टेबल टेनिस, बैडमिंटन, लॉन टेनिस, शूटिंग, वॉलीबॉल, फुटबॉल सहित 2 मीटर एवं 200 मीटर दौड़ की राज्य स्तरीय अंतर क्षेत्रीय प्रतियोगिता आयोजित की जाती हंै।

Rohit Nage

Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Join Our WhatsApp Channel
Advertisement
Royal Trinity

Leave a Comment

error: Content is protected !!