रजक समाज प्रदेश प्रभारी बने बाथरी

इटारसी। रजक जनकल्याण ट्रस्ट (Rajak Janakalyan Trust)के प्रदेश महासचिव राजकुमार मालवीय (Rajkumar Malaviya)की अनुशंसा, प्रदेश अध्यक्ष शिवनारायण कोढिय़ा (Shivnarayan Kodhiya)(इंदौर) की सहमति से रजक समाज इटारसी (Itarsi) के नगर अध्यक्ष संजय बाथरी (Sanjay Bathory) को उनकी सक्रियता एवं समाज के प्रति समर्पण भावना को देखते हुए। राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश कन्नौजिया (Akhilesh Kannaujia) (मुंबई) ने प्रचार प्रभारी मध्यप्रदेश नियुक्त किया।
मप्र का प्रभारी प्रचार बनने पर श्री बाथरी ने कहा कि मेरी पहली प्राथमिकता प्रदेश भर में मीटिंग कर समाज के विकास के लिए लोगों को जागरूक करना एवं समाज हित में अपनी भागीदारी निभाना होगी। समाज सेवी मनोज मालवीय और जिलाध्यक्ष कुलदीप मालवीय (Kuldeep Malaviya)ने श्री बाथरी को बधाई देते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश कन्नौजिया (Rajkumar Malaviya)और प्रदेश महासचिव राजकुमार मालवीय का आभार किया।