फुटबॉल के साथ दिखेगी कोरोना के खिलाफ जंग की झलक

फुटबॉल के साथ दिखेगी कोरोना के खिलाफ जंग की झलक

इटारसी। रेलवे मैदान(Railway ground) नया यार्ड में रेलवे कर्मचारियों(Railway employees) और उनके बच्चों के लिए आयोजित फुटबॉल प्रशिक्षण शिविर(Football training camp) में ना सिर्फ कोविड-19 के नियमों का पालन करने का वादा आयोजन समिति ने किया है बल्कि फुटबॉल टीमों ने भी अपने क्लब के नाम कुछ इस तरह रखे हैं। जिससे यह जाहिर हो की खिलाड़ी(Players) भी कोरोना के खिलाफ जंग में मैदान में उतरे हैं। इस तरह रेलवे मैदान पर फुटबॉल के साथ कोरोना के खिलाफ जंग की झलक भी देखने को मिलेगी।

शिविर के बाद प्रस्तावित प्रतियोगिता में शामिल होने वाली टीमों में पूल में शामिल रेलवे बॉयज फुटबॉल क्लब(Railway Boys Football Club) ने अपने नाम के आगे मास्क लिखा है, तो वहीं एक क्लब का नाम यंग कोरोना वारियर क्लब  है। इसी तरह से अन्य नाम ग्रेट इम्यून बॉयज ऑफ एनएफसी है। पूल बी में रेलवे बॉयज फुटबॉल क्लब ने नाम के साथ सैनिटाइजर जोड़ा है, तो वहीं एक क्लब कोरोना फाइटर, एनएफसीओ 02, और राइजर एंबुलेंस नाम भी हैं।

02 10

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!